PM मोदी के अमेरिका दौरे पर दिखा नफरती विज्ञापन, BJP ने राहुल गांधी पर साधा निशाना

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
रविवार, 22 सितम्बर 2024 (00:30 IST)
BJP targeted Rahul Gandhi over American poster : भारतीय जनता पार्टी ने अमेरिका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाना बनाकर लगाए गए पोस्टरों को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की वहां की हालिया यात्रा से जोड़ने का शनिवार को प्रयास किया और आरोप लगाया कि यह असल में भारत विरोधी नफरत की दुकान का विज्ञापन है। मोदी पर हमला करने वाली प्रचार सामग्री अमेरिका में सामने आई है, जहां की वह 3 दिनों की यात्रा पर हैं।
 
भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने पोस्टर को आपत्तिजनक, अपमानजनक और अत्यंत निंदनीय बताया। उन्होंने एक बयान में कहा, भारतीयों में यह संदेह पैदा हो गया है कि क्या यह वहां स्थापित और प्रायोजित भारत विरोधी प्यादों के साथ राहुल गांधी की गर्मजोशी से की गई बैठकों का परिणाम है, क्योंकि वह कुछ दिन पहले ही लौटे हैं। या यह वही समूह है जो भारत विरोधी ताकतों के इन प्यादों की राहुल गांधी के साथ बैठकों का इंतजाम कर रहा था।
ALSO READ: देश की कानून व्यवस्था पर सुलगता सवाल हैं ओडिशा की घटना : राहुल गांधी
त्रिवेदी ने कहा कि इससे भी ज्यादा दुख की बात यह है कि इस नफरत की दुकान से उस प्रधानमंत्री को निशाना बनाया गया है, जिन्होंने भारत को पांच कमजोर अर्थव्यवस्थाओं से बाहर निकालकर पांच शीर्ष अर्थव्यवस्थाओं में शामिल किया और 26 करोड़ से अधिक लोगों को अत्यंत गरीबी से बाहर निकाला। उन्होंने कहा कि मोदी ने भारत को डिजिटल क्रांति में अग्रणी बनाया और इसकी आंतरिक और बाहरी सुरक्षा को मजबूत किया।
ALSO READ: विदेश में जाकर हिन्दू देवी-देवताओं का अपमान करते हैं राहुल गांधी, कटरा में बोले PM मोदी
त्रिवेदी ने कहा कि मोदी ने सबका विकास किया, विश्व में भारत का मान बढ़ाया और वैश्विक रेटिंग में लगातार दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता बने रहे। उन्होंने एक कविता का हवाला देते हुए कहा कि मोदी के खिलाफ इस तरह का अभियान भारत विरोधी ताकतों के बीच उठे तूफान का प्रतिबिंब है, जो उनकी हताशा और निराशा को दर्शाता है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख