18 हजार का बिल, BMW कार से मौत, आखिर महिला को कुचलने से पहले क्‍या कर रहा था मिहिर शाह?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 8 जुलाई 2024 (14:51 IST)
photo : Social media
पुणे की तरह ही मुंबई में हिट एंड रन केस सामने आया है। पुणे में जहां पोर्श कार से टक्‍कर मारकर दो लोगों की जान ले ली गई, वहीं मुंबई में रईसजादे मिहिर शाह ने अपनी BMW कार से एक महिला को कुचल डाला। इतना ही नहीं टक्‍कर मारने के बाद वो मौके से फरार हो गया।

बता दें कि पुलिस ने इस मामले में आरोपी मिहिर शाह के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है। 24 साल का मिहिर मुंबई से सटे पालघर जिले के शिवसेना (शिंदे गुट) के नेता राजेश शाह का बेटा है।

क्‍या है मामला : वर्ली कोलीवाड़ा की रहने वाली 45 साल की कावेरी नखवा रविवार को सुबह करीब 5.30 बजे अपने पति प्रदीप के साथ डॉ. एनी बेसेंट मार्ग से गुजर रही थीं, तभी बीएमडब्ल्यू कार ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। पुलिस ने बताया कि कार उस महिला को टक्कर मारने के बाद 2 किलोमीटर से अधिक दूरी तक घिसटती चली गई। इसके बाद महिला को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे में पति भी बुरी तरह से घायल हो गया, उसका इलाज किया जा रहा है

सीसीटीवी फुटेज मिला : अब हाल ही में मिहिर का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। यह वीडियो घटना से ठीक पहले का बताया जा रहा है। इसमें मिहिर रविवार सुबह एक बार के बाहर अपने दोस्तों के साथ कार में बैठते हुए देखा जा सकता है। वहीं से निकलने के बाद उनकी बीएमडब्लू कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी थी। इसका मतलब है कि उसने हादसे के पहले शराब पी थी। हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है, जिसमें यह भी सामने आ जाएगा कि वो नशे में था या नहीं।

क्‍या है सीसीटीवी फुटेज में : सीसीटीवी फुटेज में मिहिर मर्सिडीज कार के अंदर पैसेंजर सीट पर बैठा नजर आ रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि मिहिर ड्राइवर की सीट पर नहीं बैठा था। पुलिस को शक है कि हादसे के समय मिहिर शराब के नशे में था, क्योंकि घटना से कुछ घंटे पहले उसे जुहू इलाके के एक बार में देखा गया था।

18 हजार का बिल : स्‍थानीय मीडिया को वहां के ग्लोबल तापस बार का एक बिल भी हाथ लगा है, जहां आरोपी और उसके दोस्त घटना से पहले गए थे। उन्होंने कुल 18 हजार 730 रुपए का बिल चुकाया था। वहीं इंडिया टुडे ने अपनी एक रिपोर्ट में इस बार के मालिक करण शाह से हवाले से बताया है कि मिहिर अपने चार दोस्तों के साथ बार में आया था। वे सभी रात 1:40 बजे बिल चुकाने के बाद मर्सिडीज कार में सवार होकर चले गए।

मौके से भाग गया मिहिर: पुलिस के अनुसार हादसे के बाद आरोपी बांद्रा-वर्ली सी लिंक की ओर भाग गया। उन्होंने बताया कि आरोपी अपनी कार और बगल वाली सीट पर बैठे ड्राइवर राजऋषि बिदावत को बांद्रा इलाके में कला नगर के पास छोड़कर फरार हो गया। वर्ली पुलिस ने मिहिर के पिता राजेश शाह और ड्राइवर बिदावत को हादसे के बाद भागने में मिहिर की मदद करने के आरोप में रविवार को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि कार का मालिक राजेश शाह है।
Edited By: Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख