सूर्य की खगोलीय स्थिति की वजह से 18 मार्च तक वीसैट सेवाएं होंगी प्रभावित : बीएसई

बुधवार, 8 मार्च 2017 (22:14 IST)
नई दिल्ली। बंबई शेयर बाजार (बीएसई) ने बुधवार को कहा कि खगोलीय प्रभाव के कारण 18 मार्च तक उसकी वीसैट सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं।
बीएसई ने एक परिपत्र में कहा है कि बीएसई वीसैट प्रणाली का उपयोग करने वाले बाजार प्रतिभागियों को सूचित किया जाता है असमान्य सौर गतिविधियों के कारण वीसैट की सेवाएं 18 मा़र्च तक हर रोज दोपहर 12.33 से 13.00 तक प्रभावित रह सकती हैं।
 
साल में दो बार इस तरह की खगोलीय स्थिति पैदा होती है जिसमें 15 दिन तक उपग्रह आधारित संचार प्रणाली वीसैट के सिग्नल प्रभावित होने का खतरा बढ़ जाता है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें