Photo : Social media
बिहार में बीपीएससी को लेकर छात्र आंदोलन कर रहे हैं। कड़ाके की सर्दी में हजारों छात्र सडकों पर जमे हैं। पुलिस और प्रशासन उन पर लाठी चार्ज कर रही और पानी की बौछार मार रही है। आक्रोशित छात्र आंदोलन से हटने को तैयार नहीं है। दरअसल, छात्र बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा, जो 13 दिसंबर 2024 को आयोजित हुई थी उसे रद्द करने की मांग कर रहे हैं। पुलिस की तरफ से छात्रों की भीड़ को कंट्रोल करने के लिए कई बार लाठीचार्ज हुए हैं। कई राजनीतिक दलों का भी साथ छात्रों को मिल रहा है। आखिर क्या है पूरा विवाद जानते हैं।