दुनिया की सबसे तेज रफ्तार सुपरसोनिक मिसाइल के आकाश से जमीन पर मार करने वाले संस्करण का सुखोई-30 लड़ाकू विमान से 22 नवंबर को सफल परीक्षण किया जा चुका है। भारत और रूस के संयुक्त उपक्रम वाली ब्रह्मोस मिसाइल का भार ढाई टन है और यह ध्वनि की गति से लगभग 3 गुना तेज व मैक 2.8 की गति से चलती है। इसकी मारक क्षमता 250 किलोमीटर है।