Brain Eating Amoeba क्या है?
ब्रेन ईटिंग अमीबा, जिसे वैज्ञानिक भाषा में 'नेगलेरिया फाउलेरी' कहा जाता है, एक फ्री लिविंग अमीबा है जो गर्म तालाबों, झीलों और अन्य पानी के स्रोतों में पाया जाता है। यह अमीबा नाक के जरिए शरीर में प्रवेश करता है और सीधे मस्तिष्क तक पहुंचता है, जहां यह मस्तिष्क के ऊतकों को नष्ट करना शुरू कर देता है।
कितना खतरनाक है Brain Eating Amoeba?
'ब्रेन ईटिंग अमीबा', जिसका असली नाम 'नेगलेरिया फाउलेरी' है, बहुत खतरनाक है। ये अमीबा गंदे पानी जैसे तालाबों, झीलों और मिट्टी में पाया जाता है। ये एक तरह का जीव है जो खुद से रहता है। जब ये अमीबा किसी इंसान के शरीर में जाता है, तो ये सीधे दिमाग तक पहुंचता है और दिमाग के अंदर के हिस्से को नष्ट करना शुरू कर देता है। इससे दिमाग काम करना बंद कर देता है और शरीर लकवाग्रस्त हो जाता है।
ब्रेन ईटिंग अमीबा के संक्रमण से बचाव के लिए कुछ महत्वपूर्ण सावधानियां बरतनी चाहिए....
1. तालाबों या झीलों में नहाते समय नोज प्लग का प्रयोग करें : गर्म तालाबों, झीलों, नदियों आदि में नहाते समय नोज प्लग का प्रयोग करना बेहद जरूरी है।