सलामत रहे सलीम, वीरता पुरस्कार के लिए होगी सिफारिश
मंगलवार, 11 जुलाई 2017 (14:22 IST)
अहमदाबाद। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने मंगलवार को एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि वह अमरनाथ यात्रियों की जान बचाने वाले बहादुर ड्राइवर सलीम शेख का नाम वीरता पुरस्कार के लिए भेजेंगे।
उल्लेखनीय है कि जिस समय गुजरात की बस GJ-9 9976 पर आंतकवादी हमला हुआ था, उस समय बस को सलीम शेख नामक ड्राइवर चला रहा था। इस हमले में सलीम भी घायल हुआ है।
इस बीच, बहादुर ड्राइवर सलीम के लिए सोशल मीडिया पर 'सलामत रहे सलीम' हैशटैग भी काफी ट्रेंड कर रहा है। लोग इस बात पर भी काफी चर्चा कर रहे हैं कि अमरनाथ यात्रियों को मारने वाला आतंकवादी अबू इस्माइल भी मुस्लिम है और बचाने वाला सलीम शेख भी मुस्लिम है।