ब्रिटेन के NSA टिम बैरो ने अजीत डोभाल से की मुलाकात, सुरक्षा समेत अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शुक्रवार, 10 मई 2024 (00:38 IST)
Britain's NSA Tim Barrow meets Ajit Doval : राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने गुरुवार को ब्रिटेन के अपने समकक्ष टिम बैरो के साथ प्रौद्योगिकी और सुरक्षा के क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच सहयोग को बढ़ावा देने पर विस्तृत चर्चा की। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी बैरो से अलग से वार्ता की।
ALSO READ: अमेरिकी NSA जेक सुलिवन बोले, भारत और अमेरिकी साझेदारी नई ऊंचाई पर पहुंची
जयशंकर ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, आज दिल्ली में ब्रिटेन के एनएसए टिम बैरो से मिलकर अच्छा लगा। महत्वपूर्ण क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की गई। हमारे द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति की भी समीक्षा की गई। समझा जाता है कि जयशंकर और बैरो ने पश्चिम एशिया की समग्र स्थिति पर विस्तृत चर्चा की।
ALSO READ: कतर से भारतीयों की रिहाई में फिर हीरो बने NSA अजीत डोभाल
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि डोभाल और बैरो के बीच वार्ता प्रौद्योगिकी और सुरक्षा पहल पर केंद्रित थी, जो महत्वपूर्ण और उभरती प्रौद्योगिकियों पर सहयोग को मजबूत करने के लिए एक प्रमुख द्विपक्षीय तंत्र होगा।
 
जायसवाल ने कहा, उन्होंने द्विपक्षीय मुद्दों और आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी चर्चा की। इस यात्रा से दोनों देशों के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी और मजबूत होगी। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी