तेजबहादुर की पत्नी ने कहा कि अगर उनके पति को कुछ अनहोनी हुई तो उसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी। हमें चिंता सता रही है कि वह कैसे होंगे। पत्नी ने कहा कि उनसे मेरी बात हुई जिसमें उन्होंने मुझसे कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है। मैं ठीक हूं मुझे दूसरे यूनिट में भेज दिया गया है जहां मुझे प्लम्बर का काम दिया गया है। तेजबहादुर ने पत्नी से कहा कि इस काम से मुझे कोई दिक्कत नहीं है।