जहांगीरपुरी में MCD के बुलडोजर पर गरमाई दिल्ली की राजनीति, हरीश खुराना का ओवैसी पर पलटवार

Webdunia
बुधवार, 20 अप्रैल 2022 (09:42 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली के जहांगीरपुरी में MCD द्वारा अवैध निर्माण और अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के फैसले पर दिल्ली की राजनीति गरमा गई। दिल्ली भाजपा ने जहां इस कार्रवाई का समर्थन किया वहीं AIMIM प्रमुख असद्दुदिन ओवैसी और आप नेता अमानतुल्लाह खान इसके विरोध में खुलकर सामने आ गए। इस बीच जहांगीरपुरी में भारी पुलिसबल तैनात किया गया हैै।

ALSO READ: दिल्ली के जहांगीरपुरी में आज चलेगा बुलडोजर, अवैध निर्माण और अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
दिल्ली में भाजपा के वरिष्‍ठ नेता हरीश खुराना ने कहा कि दिल्ली भाजपा MCD द्वारा हटाए जा रहे एंक्रोच्मेंट की कार्यवाही का स्वागत करती है। लेकिन अमानतुल्ला खान और असदुदिन ओवैसी जैसे लोग 'बेचारा पॉलिटिक्स' कर रहे हैं। उसको हिंदू मुस्लिम रंग देने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन कानून से ऊपर कोई नहीं।
 
 
 
एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने एक ट्वीट कर बीजेपी सरकार सहित दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा है। एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने इस फैसले को बीजेपी का गरीबों पर जंग का ऐलान बताया है। उन्होंने इस फैसले पर दिल्ली के सीएम अरिविंद केजरीवाल की भूमिका को संदिग्ध बताया है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख