BYJU'S के निवेशकों ने की बैठक, NCLT में दायर किया मुकदमा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शुक्रवार, 23 फ़रवरी 2024 (18:19 IST)
Byju's investors held general meeting : बायजू के शेयरधारकों की असाधारण आम बैठक (EGM) शुक्रवार को शुरू हुई। इसमें कथित 'कुप्रबंधन और विफलताओं' को लेकर संस्थापक सीईओ बायजू रवीन्द्रन और उनके परिवार को बाहर करने के लिए कुछ निवेशकों के प्रस्ताव पर मतदान किया जाएगा। रवीन्द्रन और उनका परिवार ईजीएम में शामिल नहीं हुए और इसे 'प्रक्रिया के स्तर पर अमान्य' करार दिया। 
 
निवेशकों ने दायर किया मुकदमा : ईजीएम से पहले बायजू के 4 निवेशकों ने एनसीएलटी की बेंगलुरु पीठ के समक्ष कंपनी के प्रबंधन के खिलाफ गड़बड़ी और कुप्रबंधन को लेकर गुरुवार शाम मुकदमा दायर किया था। मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने कहा कि ईजीएम शुक्रवार सुबह 9.30 बजे शुरू होनी थी, लेकिन इसमें करीब 1 घंटे की देरी हुई, क्योंकि करीब 200 लोग (जिनमें से कुछ बायजू के कर्मचारी हैं) इसमें ऑनलाइन शामिल होना चाहते थे। हालांकि ईजीएम में वोट का नतीजा 13 मार्च तक लागू नहीं होगा। कर्नाटक उच्च न्यायालय कुछ निवेशकों के कदम को चुनौती देने वाली रवीन्द्रन की याचिका पर अगली सुनवाई 13 मार्च को करेगा।
 
हाईकोर्ट का ईजीएम पर रोक लगाने से इनकार : उच्च न्यायालय ने बुधवार को बायजू में 32 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी रखने वाले शेयरधारकों द्वारा सामूहिक रूप से बुलाई गई ईजीएम पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था। रवीन्द्रन और परिवार की कंपनी में 26.3 प्रतिशत हिस्सेदारी है। ईजीएम नोटिस में बायजू का संचालन करने वाली कंपनी थिंक एंड लर्न के वर्तमान निदेशक मंडल को हटाने का आह्वान किया गया है। इसमें रवीन्द्रन, उनकी पत्नी एवं सह-संस्थापक दिव्या गोकुलनाथ और उनके भाई रिजु रवीन्द्रन शामिल हैं।
 
बायजू रवीन्द्रन ने दूसरी बार शेयरधारकों को लिखा पत्र : बायजू रवीन्द्रन ने अपनी ओर से एक सप्ताह में दूसरी बार शेयरधारकों को पत्र लिखकर कहा कि ईजीएम प्रक्रियात्मक रूप से अमान्य, कंपनी के गठन के नियम और शेयरधारक समझौते का उल्लंघन है। साथ ही कानूनी रूप से कंपनी अधिनियम 2013 के खिलाफ है और मौलिक रूप से मीडिया के सामने लाया गया केवल एक ड्रामा है। 
ALSO READ: बायजू को ED ने थमाया 9300 करोड़ का नोटिस
उन्होंने कर्नाटक उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति अनंत रामनाथ हेगड़े के बुधवार के आदेश का हवाला दिया और कहा कि 23 फरवरी को निर्धारित ईजीएम में बायजू के शेयरधारकों द्वारा लिया गया निर्णय, यदि कोई फैसला हुआ तो सुनवाई की अगली तारीख तक प्रभावी नहीं होगा। रवीन्द्रन ने अंतिम फैसला उनके हक में आने का विश्वास व्यक्त किया। ईजीएम को अमान्य बताते हुए उन्होंने कहा कि न तो वह और न ही निदेशक मंडल के कोई अन्य सदस्य (उनकी पत्नी और भाई) बैठक में शामिल होंगे। 
ALSO READ: PM मोदी ने भारत को लेकर विदेशी निवेशकों से की यह अपील...
राष्ट्रीय कंपनी विधि अधिकरण (एनसीएलटी) के समक्ष गुरुवार शाम दायर मुकदमे में मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) बायजू रवीन्द्रन सहित संस्थापकों को कंपनी चलाने में अयोग्य घोषित करने और नया निदेशक मंडल नियुक्त करने का आग्रह किया गया है। इसके अलावा राइट इश्यू को अमान्य घोषित करने का अनुरोध किया गया है। 
ALSO READ: PayTM के शेयरों में फिर 20 प्रतिशत की गिरावट, निवेशकों को भारी नुकसान
अदालती दस्तावेजों के अनुसार, याचिका में फॉरेंसिक ऑडिट और प्रबंधन को निवेशकों के साथ जानकारी साझा करने का निर्देश देने का भी अनुरोध किया गया है। याचिका पर टाइगर और आउल वेंचर्स सहित अन्य शेयरधारकों के समर्थन के साथ-साथ 4 निवेशकों प्रोसस, जीए, सोफिना और पीक 15 द्वारा हस्ताक्षर किए गए हैं। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी