नई दिल्ली। वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने शनिवार को कहा कि भारत का पूंजी बाजार मजबूत है और यह देश को 2025 तक 5 हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने में महत्वपूर्ण योगदान कर सकता है। बाजार में लोगों का विश्वास मजबूत करने की जरूरत पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि पूंजी बाजार घरेलू बचतों को दीर्घकालिक वित्तीय पूंजी में परिवर्तित करने का रास्ता प्रदान करते हैं।
ठाकुर ने कहा कि देश में पूंजी निर्माण के काम में प्रतिभूति बाजार (एक्सचेंज) और बिचौलिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। जरूर यह सुनिश्चित करने की है कि बाजार में घोटाले और धोखाधड़ी न हों, ताकि बाजार के प्रति लोगों का विश्वास न टूटे।