नई दिल्ली। केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) ने स्वयंभू प्रवचनकर्ता दाती महाराज के खिलाफ अपने आश्रम में रहने वाले के साथ कथित रूप से बलात्कार और अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने का मामला दर्ज किया है। दाती महाराज का दक्षिण दिल्ली में एक मंदिर है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली उच्च न्यायालय के निर्देशों पर सीबीआई मामले की जांच कर रही थी।
मुख्य न्यायाधीश राजेन्द्र मेनन और न्यायमूर्ति वीके राव की पीठ ने शिकायतकर्ता महिला की याचिका सीबीआई को हस्तांतरित करने की अनुमति दी थी और कहा था दिल्ली पुलिस जिस तरह मामले की जांच कर रही है, उसने जांच को सवालों के घेरे में ला दिया है।