AAP की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ के खिलाफ मुकदमा दर्ज

शुक्रवार, 28 जुलाई 2023 (17:42 IST)
Delhi News : भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ के खिलाफ थाना सेक्टर 20 में मुकदमा दर्ज करवाया है। शिकायत में पूनावाला ने कहा कि 25 जुलाई को सेक्टर 16 ए स्थित एक टीवी चैनल मे 'डिबेट' के दौरान कक्कड़ ने उनके धर्म के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए उन्हें एक आतंकवादी संगठन से जुड़ा बताया।
 
एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ल ने बताया कि भाजपा के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने गुरुवार रात थाने में आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ के खिलाफ शिकायत दी।

शुक्ल ने बताया कि शिकायत में पूनावाला ने कहा कि 25 जुलाई को सेक्टर 16 ए स्थित एक टीवी चैनल मे 'डिबेट' के दौरान कक्कड़ ने उनके धर्म के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए उन्हें एक आतंकवादी संगठन से जुड़ा बताया।
 
शुक्ल ने कहा कि पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 153 ए (घृणा को बढ़ाना, सद्भाव बिगाड़ना), 153 बी (राष्ट्रीय एकता के खिलाफ प्रभाव डालने वाले भाषण देना या लांछन लगाना), 505 (मानहानि) सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है। फोटो सौजन्‍य : सोशल मीडिया
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी