Fake ED Raid : दिल्ली पुलिस ने खुद को प्रवर्तन निदेशालय (ED) का अधिकारी बताकर डीएलएफ फार्म इलाके में रह रहे एक व्यक्ति के खिलाफ फर्जी छापा मारने और उससे 5 करोड़ रुपए की जबरन वसूली की कोशिश करने को लेकर 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। फर्जी ईडी अधिकारियों ने उसे धमकी दी कि अगर वह उन्हें करोड़ों रुपए नहीं देगा तो वे उसे गिरफ्तार कर ले जाएंगे।
जांच एजेंसी ने इसकी जानकारी दी। ईडी ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर कहा कि उसे 22 अक्टूबर को दोपहर करीब 12 बजे सूचना मिली कि कुछ लोग खुद को ईडी अधिकारी बताकर दक्षिण दिल्ली के छतरपुर इलाके में अशोका एवेन्यू, डीएलएफ फार्म्स में फर्जी ईडी तलाशी कर रहे हैं।
एजेंसी ने कहा, उसे यह भी बताया गया कि फर्जी ईडी अधिकारी पीड़ित को उसके बैंक खाते से पांच करोड़ रुपए निकालने के लिए हौज खास स्थित कोटक बैंक की शाखा में ले गए हैं, ताकि ईडी छापे के नाम पर यह राशि निकाली जा जा सके। पीड़ित ने ईडी और पुलिस अधिकारियों को बताया कि 21 अक्टूबर की रात दो कारों में सवार होकर सात लोग उसके घर आए और दावा किया कि वे ईडी के अधिकारी हैं जो छापा मारने आए हैं।
उसने अधिकारियों को बताया कि तीन लोगों ने उससे बातचीत की, जबकि बाकी लोगों ने चेहरे पर मास्क लगा रखा था। ईडी ने बताया कि ठगों ने पीड़ित से पूछा कि वह अपने बैंक खाते से नियमित रूप से नकदी क्यों निकाल रहा है। एजेंसी ने कहा कि उन्होंने उसे उसके पुराने बैंक खाते के कुछ चेक भी दिखाए और फर्जी ईडी अधिकारियों ने उसे धमकी दी कि अगर वह उन्हें करोड़ों रुपए नहीं देगा तो वे उसे गिरफ्तार कर ले जाएंगे।
एजेंसी के मुताबिक पीड़ित ने ठगों से कहा कि कि पैसे अगली सुबह ही बैंक से निकाले जा सकेंगे, इसलिए फर्जी ईडी अधिकारी उस रात पीड़ित के घर पर ही रुक गए। ईडी के अनुसार, जब ठग अगले दिन उस व्यक्ति को बैंक ले गए, तो वह इस बीच अपने वकील को संदेश भेजने में कामयाब हो गया, जो जल्द ही बैंक पहुंच गया और उसने ठगों से पहचान पत्र दिखाने को कहा।
ईडी ने कहा, फर्जी ईडी अधिकारियों को पकड़े जाने का संदेह हुआ और वे बैंक प्रबंधक द्वारा बैंक का गेट बंद किए जाने से पहले ही भाग गए। ईडी ने बताया कि पीड़ित के घर पर ही रुक गए कुछ अन्य ठग भी बैंक में हुई घटना की भनक लगते ही भाग गए। हालांकि घर के गेट बंद होने के कारण वे अपनी कार नहीं ले जा सके।
इसके बाद एजेंसी के अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई और वे पुलिस के साथ बैंक पहुंचे। ईडी ने कहा कि पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है, पीड़ित का बयान दर्ज कर लिया है और उसके घर पर खड़ी कारों को जब्त कर लिया है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour