नई दिल्ली। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में रविवार को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से दूसरे दौर की पूछताछ शुरू की। सिसोदिया के सीबीआई दफ्तर जाने से पहले आम आदमी पार्टी ने राजघाट पर शक्ति प्रदर्शन किया। इस बीच पार्टी ने दावा किया कि मनीष सिसोदिया को अरेस्ट किया जा रहा है। पार्टी ने पीएम मोदी को देश का सबसे भ्रष्ट प्रधानमंत्री करार दिया और अडाणी का नाम लेने की चुनौती दी।
आप नेता संजय सिंह ने कहा कि मोदी-अडाणी घोटाले से ध्यान हटाने के लिए आज अरविंद केजरीवाल को बदनाम किया जा रहा है, मनीष सिसोदिया को अरेस्ट किया जा रहा है। मोदीजी, अगर हिम्मत है तो जिस अडाणी के साथ मिलकर आप ने लाखों-करोड़ का घोटाला किया है, उसका नाम लेकर दिखाइए।
संजय सिंह ने ट्वीट कर कहा, मोदी इस देश के सबसे भ्रष्ट प्रधानमंत्री हैं अडानी के साथ मिलकर पूरा देश बेच दिया। लाखों करोड़ का घोटाला किया अपने घोटालों से ध्यान हटाने के लिए अरविंद केजरीवाल को फर्जी बदनाम कर रहे हैं। मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर रहे हैं। मोदी जी में हिम्मत है तो अडानी की जांच कराकर दिखाए।