सीबीआई मुख्यालय हुआ सील, छुट्टी पर भेजे गए वर्मा और अस्थाना, जांच एजेंसी के इतिहास में पहली बार हुई घटना
नई दिल्ली। विवादों में उलझे सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा और विशेष निदेशक राकेश अस्थाना को सरकार ने छुट्टी पर भेज दिया है। सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने यह भी कहा कि देश की इस शीर्ष जांच एजेंसी के इतिहास में यह पहला ऐसा मामला है। खबरों के मुताबिक, सीबीआई मुख्यालय को सील कर दिया गया है।
इस आदेश का मतलब यह है कि सरकार ने सीबीआई के पदानुक्रम में संयुक्त निदेशक से वरिष्ठ स्तर यानी अतिरिक्त निदेशक रैंक के तीन अधिकारियों को दरकिनार कर नागेश्वर राव को एजेंसी के निदेशक का प्रभार दिया। जिन तीन अतिरिक्त निदेशकों को दरकिनार किया गया है उनमें एके शर्मा भी शामिल हैं। अस्थाना की ओर से की गई शिकायत में शर्मा का नाम सामने आया था।