Sushant Singh Rajput case : सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने अपनी क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी है। सीबीआई ने एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती पर लगे सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपों में दोषी नहीं पाया। रिपोर्ट में सुशांत की मौत की असल वजह सुसाइड ही बताया गया है। कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई ने कहा कि बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के कथित आत्महत्या मामले में सीबीआई द्वारा दाखिल क्लोजर रिपोर्ट से पता चलता है कि भाजपा की लाश पर सियासी रोटी सेंकने की गंदी राजनीति उल्टी पड़ गई है।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सचिन सावंत ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर जारी पोस्ट में कहा कि भाजपा ने कांग्रेस, अविभाजित राकांपा और अविभाजित शिवसेना की तत्कालीन एमवीए सरकार को बदनाम करने और बिहार चुनावों में सफलता हासिल करने के लिए अभिनेता की मौत का दुरुपयोग किया।
सावंत ने कहा कि तीन जांच एजेंसियां गठित की गईं। विश्वस्तरीय मुंबई पुलिस को बदनाम किया गया। सोशल मीडिया पर रातों-रात लाखों फर्जी अकाउंट बनाए गए और कई कहानियां गढ़ी गईं, ताकि यह छवि बनाई जा सके कि सुशांत की हत्या हुई है और महाविकास आघाडी सरकार मामले को दबा रही है।
उन्होंने कहा कि रिया जैसी लड़की को भाजपा की गंदी राजनीति के तहत परेशान किया गया। सुशांत सिंह के रिश्तेदारों को बंधक बनाया गया। यह प्रकरण न केवल सीबीआई और ईडी जैसी राष्ट्रीय जांच एजेंसियों के राजनीतिक दुरुपयोग को उजागर करता है, बल्कि उनकी विश्वसनीयता पर भी गंभीर सवाल उठाता है।