कोरोनावायरस महामारी के बीच सामाजिक दूरी तथा अन्य सुरक्षा उपायों को बनाए रखने के लिए सीबीएसई की ओर से अब 135 शहरों में सीटेट परीक्षा का आयोजन किया जाएगा, जबकि इससे पहले 4 जुलाई 2020 को 112 शहरों में इसका आयोजन किया जाना था।
नए शहरों की सूची में लखीमपुर, नौगांव, बेगूसराय, गोपालगंज, पूर्णिया, रोहताश, सहरसा, सारण, भिलाई/दुर्ग, बिलासपुर, हजारीबाग, जमशेदपुर, लुधियाना, अंबेडकर नगर, बिजनौर, बुलंदशहर, देवरिया, गोंडा, मैनपुरी, प्रतापगढ़, शाहजहांपुर, सीतापुर तथा उधम सिंह नगर शामिल है।
परीक्षार्थियों द्वारा चुने गए शहरों में उन्हें समायोजित करने की पूरी कोशिश की जाएगी, लेकिन अगर ऐसा नहीं होता तो परीक्षार्थियों को उनके द्वारा चुने गए 4 शहरों के अलावा कोई भी शहर आवंटित किया जा सकता है।' (वार्ता)