Violence in Manipur: केंद्र ने CRPF के 2,000 और जवान मणिपुर भेजे, राज्य के विभिन्न भागों में होगी तैनाती
Violence in Manipur: केंद्र ने जातीय संघर्ष से प्रभावित मणिपुर (Manipur) में सुरक्षा ड्यूटी के लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की 2 नई बटालियन की तैनाती का निर्देश दिया है जिनमें करीब 2,000 जवान होंगे। आधिकारिक सूत्रों ने नई दिल्ली में मंगलवार को यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि बटालियन संख्या-58 को वारंगल (तेलंगाना) से जबकि बटालियन संख्या-112 को लातेहार (झारखंड) से भेजा जा रहा है।
बटालियनों की सभी कंपनियां विभिन्न भागों में तैनात रहेंगी : गृह मंत्रालय ने निर्देश दिया है कि इन 2 नई बटालियनों की सभी कंपनियां (लगभग 6-6) हिंसा प्रभावित राज्य के विभिन्न भागों में तैनात रहेंगी, जहां पिछले साल मई से जातीय संघर्ष जारी है जिसमें 200 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।
एक बटालियन में करीब 1,000 जवान : सीआरपीएफ की 1 बटालियन में करीब 1,000 जवान होते हैं। इस बल के पास मुख्य रूप से 3 तरह की जिम्मेदारियां हैं जिनमें पूर्वोत्तर में उग्रवाद से निपटना, नक्सलरोधी अभियान चलाना और जम्मू-कश्मीर में आतंकवादरोधी अभियान शामिल हैं। सूत्रों ने बताया कि पिछले वर्ष की हिंसा के बाद मणिपुर में पहले से ही बल की 16 बटालियनें तैनात हैं। हिंसा भड़कने से पहले मणिपुर में बल की लगभग 10-11 बटालियन थीं।