Weather Updates: यूपी और राजस्थान में भारी वर्षा की संभावना, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट
शुक्रवार, 4 अगस्त 2023 (08:47 IST)
Weather Updates: छत्तीसगढ़ और पूर्वी मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी और एक या दो जगह बहुत भारी बारिश (heavy rain) हो सकती है। सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, उत्तरप्रदेश के कुछ हिस्सों, उत्तराखंड और उत्तर-पूर्वी राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। उत्तराखंड (Uttarakhand) में उफनाई नदी में बहने से 1 व्यक्ति की मौत हो गई है।
झारखंड और इससे सटे उत्तरी छत्तीसगढ़ पर बना दबाव पिछले 6 घंटों के दौरान 12 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पश्चिम उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ गया है और यह कल गुरुवार को उत्तरी छत्तीसगढ़ और आसपास के इलाकों में 23.4 अक्षांश उत्तर के करीब अंबिकापुर से लगभग 40 किमी उत्तर-पूर्व और सीधी से 110 किमी पूर्व दक्षिण-पूर्व में था। इसके पश्चिम उत्तर-पश्चिम दिशा में उत्तर-पूर्व मध्यप्रदेश और इससे सटे दक्षिण-पूर्व उत्तरप्रदेश की ओर बढ़ने की संभावना है।
मानसून ट्रफ का पश्चिमी छोर हिमालय की तलहटी के करीब चल रहा है और पूर्वी ओर यह गोरखपुर, गया, अवसाद का केंद्र, बालासोर और फिर पूर्व दक्षिण-पूर्व की ओर उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी से होकर 3.1 तक फैला हुआ है। पश्चिमी विक्षोभ को पश्चिमी हवाओं में एक ट्रफ के रूप में देखा जाता है और एक चक्रवाती परिसंचरण जम्मू-कश्मीर के ऊपर समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर है।
आज के मौसम की संभावित गतिविधि : स्काईमेट के अनुसार छत्तीसगढ़ और पूर्वी मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी और एक या दो जगह बहुत भारी बारिश हो सकती है। सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, उत्तरप्रदेश के कुछ हिस्सों, उत्तराखंड और उत्तर-पूर्वी राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
पूर्वोत्तर भारत के बाकी हिस्सों, छत्तीसगढ़, ओडिशा, विदर्भ, पूर्वी राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, कोंकण और गोवा, दक्षिण गुजरात, तटीय कर्नाटक और केरल के कुछ हिस्सों में सैटेलाइट से मध्यम बारिश संभव है। बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, तटीय आंध्रप्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की बारिश संभव है।
उत्तराखंड में उफनाई नदी में बहने से 1 की मौत : उत्तराखंड में गुरुवार को भी अनेक स्थानों पर बारिश हुई जबकि पौड़ी जिले के कोटद्वार शहर में नदी पार करते समय उसके तेज बहाव में बहने से 1 व्यक्ति की मृत्यु हो गई। पुलिस के अनुसार अशोक भंडारी (40) अपने 3 दोस्तों के साथ नदी पार कर रहा था और इसी दौरान नदी में अचानक पानी बढ़ जाने से वह उसके तेज बहाव के साथ बह गया, हालांकि उसके तीनों दोस्त किसी तरह पानी से बाहर निकल आए।
कोटद्वार के नत्थूपुर लालपानी के रहने वाले भंडारी का शव बरामद हो गया है। पौड़ी में ही एक अन्य घटना में लक्ष्मण झूला क्षेत्र में बारिश से उफनाई ताल नदी में 1 व्यक्ति लापता है। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने पौड़ी के यमकेश्वर के रहने वाले जगदीश डबराल (60) की तलाश शुरू कर दी है।
दिल्ली के कई इलाकों में हल्की बारिश : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में शुक्रवार सुबह हल्की बारिश हुई और न्यूनतम तापमान सामान्य से 2 डिग्री कम 25.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम कार्यालय ने यह जानकारी दी। भारत मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार शहर में दिन के समय 'मध्यम' बारिश के आसार हैं जबकि अधिकतम तापमान करीब 35 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।
आईएमडी के अनुसार सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर आर्द्रता 78 फीसदी रही। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार सुबह लगभग 8 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 70 था, जो 'संतोषजनक' श्रेणी में आता है।
उत्तराखंड में अनेक स्थानों पर तेज बारिश : प्रदेश के अनेक स्थानों पर तेज बारिश होने से बरसाती नदी-नाले उफान पर हैं और गंगा-यमुना नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। पिछले 24 घंटों में हरिद्वार के रूड़की शहर में सर्वाधिक 105 मिमी बारिश दर्ज की गई है जबकि हरिद्वार के ही रोशनाबाद में 38 मिमी, चमोली के पोखरी में 40 मिमी, चमोली शहर में 31.6 मिमी, नैनीताल के रामनगर में 30.6 मिमी बारिश दर्ज की गई है।
इस बीच मौसम विभाग ने बागेश्वर, नैनीताल और चंपावत जिलों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना व्यक्त करते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है जबकि देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी और उधमसिंह नगर जिलों में बारिश के लिए 'येलो अलर्ट' जारी किया गया है।