Weather Updates: गुजरात में हुई भारी वर्षा, IMD ने दी मुंबई में फिर भारी बारिश की चेतावनी
शनिवार, 29 जुलाई 2023 (09:03 IST)
Weather Updates: नई दिल्ली/ मुंबई/ अहमदाबाद। गुजरात के दक्षिणी और मध्य क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में शुक्रवार को दोपहर 12 बजे तक बीते 30 घंटों में हुई बारिश (rains) से जलभराव हो गया। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (SEOC) ने सूचना दी कि इस अवधि में 19 तालुकाओं में 100 मिलीमीटर (मिमी) से अधिक बारिश हुई। आईएमडी (IMD) ने मुंबई में फिर भारी बारिश (heavy rain) की चेतावनी दी है।
अधिकारियों ने बताया कि सूरत के महुवा तालुका में गुरुवार सुबह 6 बजे से शुक्रवार दोपहर 12 बजे तक 302 मिमी बारिश हुई। गुरुवार से हुई बारिश के कारण मध्य गुजरात के छोटा उदेपुर जिले के बोदेली तालुका और दक्षिण गुजरात के सूरत जिले के बारदोली तालुका के विभिन्न इलाकों में जलभराव हो गया। इसके साथ ही वडोदरा के कर्जन तालुका के निचले इलाके जलमग्न हो गए।
महुवा के बाद नवसारी जिले के नवसारी तालुका में 271 मिमी बारिश हुई, वहीं डांग जिले के सुबीर में 196 मिमी, सूरत के बारदोली में 201 मिमी, नवसारी के जलालपोर में 186 मिमी, वलसाड के कपराडा में 182 मिमी, तापी जिले के सोनगढ़ में 179 मिमी, वलसाड के उमरगाम में 167 मिमी, छोटा उदेपुर के पावी-जेतपुर में 175 मिमी तथा छोटाउदेपुर के बोडेली में 146 मिमी और पंचमहाल के जम्बुघोड़ा में 107 मिमी बारिश हुई।
मुंबई में भारी बारिश के आसार, 7 झीलें 68 फीसदी तक भरीं : मुंबई और उसके उपनगरों को पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश के बाद शुक्रवार को कुछ राहत मिली। हालांकि शहर में दोपहर तक रुक-रुककर मध्यम से भारी बारिश हुई।
पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश की वजह से मुंबई को पेयजल आपूर्ति करने वाली वाली 7 झीलों में पानी का स्तर बढ़ गया। शुक्रवार की सुबह इन झीलों में कुल क्षमता का 68 फीसदी तक पानी भर चुका है और 4 झीलें पूरे उफान पर हैं।
अधिकारियों ने बताया कि बारिश की तीव्रता कम होने की वजह से महानगर में कहीं भी अधिक जलभराव होने की खबर नहीं है। कुछ वाहन चालकों ने पूर्वी और पश्चिमी एक्सप्रेसवे पर यातायात धीमी गति से चलने की शिकायत की है, लेकिन चेंबूर को दक्षिण मुंबई को जोड़ने वाले ईस्टर्न 'फ्रीवे' पर कोई समस्या नहीं देखी गई।
शहर की यातायात पुलिस ने बताया कि सुबह नवी मुंबई के उरण फाटा में रसायन ले जा रहे एक टैंकर के पलट जाने के बाद सायन-पनवेल राजमार्ग पर यातायात जाम हो गया। एक स्थानीय निकाय अधिकारी ने बताया कि सुबह बारिश की तीव्रता कम थी और कहीं से भी जलजमाव की सूचना नहीं है। शहर के अधिकतर हिस्सों में आज हल्की बारिश हुई और बीच-बीच में मध्यम तथा भारी बारिश भी दर्ज की गई।
उन्होंने बताया कि आईएमडी ने येलो अलर्ट जारी कर शहर और उपनगरों में भारी से बहुत भारी बारिश और कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है। अधिकारी ने बताया कि 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।
अधिकारी ने बताया कि सुबह 8 बजे तक पिछले 24 घंटे की अवधि के दौरान द्वीप शहर में 100.82 मिमी, पूर्वी उपनगरों में 94.79 मिमी और पश्चिमी उपनगरों में 129.12 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के मुताबिक अरब सागर में सुबह 8 बजकर 8 मिनट पर 3.46 मीटर ऊंची लहरें उठीं और दोपहर 3 बजे के बाद भी ऐसा होने का अनुमान है।
शहर के उत्तरी हिस्सों में गुरुवार को हुई भारी बारिश से कई स्थानों पर जलभराव हो गया। इसकी वजह से वाहनों की आवाजाही बुरी तरह प्रभावित रही। बीएमसी ने गुरुवार को सभी स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी की घोषणा की थी। हालांकि शुक्रवार को सभी सरकारी और निजी स्कूलों के साथ-साथ सभी कॉलेज खुले रहे।
बीएमसी ने बताया कि 28 जुलाई को स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी की घोषणा का एक फर्जी पत्र सोशल मीडिया पर आया है। उन्होंने लोगों से इस पर विश्वास न करने की अपील की है। बारिश के कारण गुरुवार को माटुंगा, डीएन नगर, बाइकुला, ट्रॉम्बे, आजाद मैदान, कांदिवली, कालबादेवी, ओशिवारा, दहिसर, मगाथाने में करीब आधा फुट तक जलजमाव हो गया था।
एक स्थानीय निकाय अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी जिले ठाणे में वैतरणा नदी पर बनी मोदक सागर झील पूरी तरह भर गई और उसका पानी गुरुवार रात 10 बजकर 52 मिनट पर बाहर आने लगा है। मुंबई, ठाणे और नासिक जिले में स्थित 7 जलाशयों भाटसा, ऊपरी वैतरणा, मध्य वैतरणा, तानसा, मोदक सागर, विहार और तुलसी से मुंबई को पेयजल की आपूर्ति की जाती है।
हिमाचल प्रदेश में आज शनिवार को भारी बारिश, भूस्खलन और बाढ़ का खतरा : शिमला के मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में शनिवार को भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के स्थानीय कार्यालय ने बताया कि भारी बारिश के कारण भूस्खलन तथा अचानक बाढ़ आने की आशंका है और नदियों तथा नालों में पानी का प्रवाह भी बढ़ सकता है।
मौसम विभाग ने सोलन, शिमला और सिरमौर जिलों में अचानक बाढ़ के लिए मध्यम से अत्यधिक खतरे की चेतावनी जारी की है, वहीं राज्य में 3 अगस्त तक बारिश जारी रहने का अनुमान है। हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने शुक्रवार को बताया कि केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी 1 अगस्त को कुल्लु और मनाली के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे।
राज्य में हाल हीं में आई बाढ़ में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) और पीडब्ल्यूडी की कई सड़कों को नुकसान पहुंचा है और कई पुल भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। अधिकारियों का अनुमान हे कि सड़क अवसंरचनाओं को 1800-2000 करोड़ रुपए का नुकसान पहुंचा है।
शिमला और किन्नौर जिले को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-5 को शुक्रवार को खनेरी में भूस्खलन के कारण फिर से बंद कर दिया गया। हिमाचल प्रदेश में 466 सड़कें अभी भी वाहनों के आवागमन के लिए बंद हैं जबकि 552 ट्रांसफार्मर और 204 जलापूर्ति योजनाएं प्रभावित हैं।
हिमाचल के कई हिस्सों में हल्की से भारी बारिश हुई जिसमें बीते 24 घंटों में शाम 6 बजे तक भोरंज में 127 मिलीमीटर (मिमी), कटौला में 118 मिमी, धर्मशाला में 87 मिमी, रामपुर में 49 मिमी, मंडी में 63 मिमी, नैना देवी और सुंदरनगर में 42 मिमी और कांगड़ा में 47 मिमी बारिश हुई। राज्य में 24 जून को मानसून आने के बाद से अभी तक बारिश से जुड़ी घटनाओं और सड़क दुर्घटनाओं में 184 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार 33 लोग लापता हैं।
एक निम्न दबाव का क्षेत्र अब उत्तरी ओडिशा और आसपास के क्षेत्रों पर है। संबंधित चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 7.6 किमी ऊपर तक फैला हुआ है। मानसून ट्रफ बीकानेर, ग्वालियर, सतना, उत्तरी ओडिशा पर कम दबाव वाले क्षेत्र के केंद्र और फिर दक्षिण-पूर्व दिशाए दक्षिण मध्य बंगाल की खाड़ी की ओर जा रही है।
एक चक्रवाती परिसंचरण हरियाणा और आसपास के क्षेत्रों में समुद्र तल से 1.5 से 3.1 किमी ऊपर है। एक पवन कतरनी क्षेत्र औसत समुद्र तल से 4.5 और 7.6 किलोमीटर के बीच 18 डिग्री उत्तर अक्षांश पर चल रहा है और ऊंचाई के साथ दक्षिण की ओर झुका हुआ है।
आज के मौसम की संभावित गतिविधि : स्काईमेट के अनुसार आज उत्तरी तेलंगाना, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, मध्यप्रदेश और कोंकण और गोवा में मध्यम से भारी बारिश संभव है। ओडिशा, राजस्थान के कुछ हिस्सों, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, उपहिमालयी पश्चिम बंगाल, असम के कुछ हिस्सों और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
उत्तर-पूर्व भारत, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, झारखंड के कुछ हिस्सों, विदर्भ, तटीय कर्नाटक, केरल, दक्षिण गुजरात, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। दिल्ली, पश्चिमी राजस्थान, बिहार, आंतरिक कर्नाटक, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र और सौराष्ट्र और कच्छ में हल्की बारिश संभव है।(एजेंसियां)