नई दिल्ली। साल का तीसरा चंद्रग्रहण उपछाया चंद्रग्रहण है। हालांकि यह भारत में नहीं दिखेगा। यह दक्षिण एशिया के कुछ इलाकों समेत अमेरिका, यूरोप और ऑस्ट्रेलिया में दिखेगा। पेश है चन्द्रग्रहण से जुड़े लाइव अपडेट्स-
चंद्रग्रहण शुरू हो चुका है। 5 जुलाई के बाद अब अगला चंद्रग्रहण 30 नवंबर को लगेगा। साल का पहला चंद्र ग्रहण 10 जनवरी लगा था। दूसरा चंद्रग्रहण 5 जून को लगा था। आज तीसरा चंद्रग्रहण है। चौथा ग्रहण और साल का अंतिम चंद्रग्रहण 30 नवंबर को लगेगा।