बरजत मारें जीव ताह मर जाईयें । बिश्नोई समाज किसी भी क़ीमत पर वन्य जीवों की हत्या नहीं होने देगा ।चीतल ओर हिरणो की बलि देकर चीतों के पुनर्वास का निर्णय वापस लो । @PMOIndia @ChouhanShivraj @AmitShah @narendramodi @byadavbjp pic.twitter.com/LeXk8j0FdT
— Devendra Bishnoi (@Devendraburia) September 18, 2022
हालांकि बिश्नोई ने आज एक अन्य ट्वीट में कहा कि मेरी केंद्र सरकार से बातचीत हो चुकी है। चीतों को एक भी चितल या हिरण नहीं भेजा गया है। इस तरह के समाचार पूरी तरह से भ्रामक एवं झूठे हैं। मेरा सभी से अनुरोध है कि इस तरह की बेबुनियाद बातों पर विश्वास न करें। जीव सरंक्षण की दिशा में केंद्र सरकार ने बहुत सराहनीय कार्य किए हैं।मेरी केंद्र सरकार से बातचीत हो चुकी है। चीतों को एक भी चितल या हिरण नहीं भेजा गया है। इस तरह के समाचार पूरी तरह से भ्रामक एवं झूठे हैं। मेरा सभी से अनुरोध है कि इस तरह की बेबुनियाद बातों पर विश्वास न करें। जीव सरंक्षण की दिशा में केंद्र सरकार ने बहुत सराहनीय कार्य किए हैं।
— Kuldeep Bishnoi (@bishnoikuldeep) September 20, 2022