मूसलाधार बारिश से चेन्नई और आसपास के जिले बुरी तरह प्रभावित

शनिवार, 4 नवंबर 2017 (00:08 IST)
चेन्नई। तमिलनाडु में चेन्नई और आसपास के जिलों में रातभर हुई मूसलाधार बारिश से आज जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया। राज्य में बारिश से संबंधित घटनाओं में मरने वालों की संख्या 8 हो गई है।
 
शहर में रातभर हुई भारी बारिश के बाद आज दिन में कुछ राहत मिली थी लेकिन शाम होते-होते फिर से भारी बारिश शुरू हो गई। तेज बारिश ने चेन्नई के मयलापुर, फोरशोर एस्टेट और तांब्रम, क्रोमपेट और पल्लवरम के दक्षिणी उपनगरों को बुरी तरह प्रभावित कर दिया।
सरकार की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि चेन्नई में 105 राहत शिविर लगाए गए हैं। तमिलनाडु में बारिश की स्थिति से ठीक से न निपट पाने के लिए आलोचना झेल रहे मुख्यमंत्री के पलानीसामी ने उप मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कुछ इलाकों का दौरा किया।
 
उन्होंने बाढ़ राहत शिविरों में मौजूद व्यक्तियों को खाने के पैकेट, धोती और साड़ी, चटाई और चादर बांटी। चेन्नई, कांचीपुरम और तिरुवल्लूर जिलों में आज भी स्कूल तथा कॉलेज बंद रहे। यहां 31 अक्टूबर से स्कूल और कॉलेज बंद हैं। 
तमिलनाडु सरकार ने निजी कंपनियों से अपील की कि वह अपने कर्मचारियों को घर से काम करने की इजाजत दें। मरीना बीच इलाके में सबसे ज्यादा 30 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई।
 
बारिश से संबंधित नई दुर्घटना में मध्यम आयु वर्ग के एक किसान की करंट लगने से मौत हो गई। राज्य में 27 अक्टूबर को उत्तर पूर्वी मॉनसून के आने के बाद से बारिश से जुड़ी घटनाओं में मरने वालों की संख्या 8 हो गई है।
 
वर्ष 2015 की तरह डेंगू के खतरे के फिर से पनपने के मद्देनजर अन्नाद्रमुक सरकार ने ऐसे खतरों के निराकरण के लिए तैयार रहने को कहा है। सरकार ने लोगों से सोशल मीडिया पर फैली अफवाहों की तरफ ध्यान नहीं देने को कहा है। 
 
नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि जलभराव की स्थिति से निपटने के प्रयास जारी हैं। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में तमिलनाडु के उत्तर तटीय क्षेत्रों में भारी से अत्यंत भारी बारिश होने और चेन्नई एवं उसके उपनगरों में आंधी आने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है।
 
अन्ना यूनिवर्सिटी और यूनिवर्सिटी ऑफ मद्रास ने अपनी सेमेस्टर परीक्षाओं को रद्द करने की घोषणा की। मौसम विभाग ने बताया कि कल रात हुई भारी बारिश से पश्चिमी मांबलम और गुइंडी इंडस्ट्रियल एस्टेट में जलभराव हो गया। इसके कारण बस, टैक्सी, ऑटो और उपनगरीय ट्रेन सेवाएं बाधित हो गईं।


रेलवे अधिकारियों ने बताया कि पानी भर जाने से सेंट थॉमस माउंट और कोडम्बक्कम उपनगर सेक्टर के बीच रात साढ़े नौ बजे से ट्रेन सेवाएं बाधित रहीं। आज तड़के 3.20 बजे सेवाएं बहाल की गईं। हवाईअड्डा अधिकारियों ने बताया कि शहर के हवाईअड्डों पर विमानों की आवाजाही सामान्य है।

 
मौसम विभाग के अनुसार, आज सुबह साढ़े आठ बजे तक चेन्नई और नुंगमबक्कम में 18 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई और दक्षिणी उपनगर में मीनम्बक्कम में 14 सेंटीमीटर तक बारिश दर्ज की गई।
 
उत्तर चेन्नई में व्यासरपदी और ओत्तेरी, मध्य चेन्नई में पश्चिम अन्ना नगर और दक्षिण चेन्नई में मदिपक्कम में बहुत ज्यादा पानी भर गया है। 10 हजार एकड़ जमीन के पानी में डूब जाने की वजह से वेदारण्यम इलाके में नमक का उत्पादन रुक गया है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी