चिदंबरम का भाजपा पर तंज, थोक खरीदार लगभग सभी विधायक खरीद कर उड़ाएगा वोटर्स का मजाक

गुरुवार, 15 सितम्बर 2022 (07:39 IST)
नई दिल्ली। गोवा में कांग्रेस के 8 विधायकों के भाजपा में जाने को लेकर सत्ताधारी दल पर निशाना साधते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने कहा कि 2014 के बाद से, भारतीय बाजार में एक थोक खरीदार है और एक दिन, वह खरीदार लगभग सभी विधायकों को खरीद लेगा और देश के मतदाताओं का मजाक उड़ाएगा।
 
चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा कि गोवा की राजनीति का अभिशाप विधायकों की 'खरीदारी' है। 2014 के बाद से, भारतीय बाजार में एक थोक खरीदार है। एक दिन, थोक खरीदार भारत के लगभग सभी विधायकों को खरीद लेंगे और भारत के मतदाताओं का मजाक उड़ाएंगे। तब मतदाता क्या करेंगे?
 

The curse of Goa's politics is the "buying" of MLA’s

Since 2014, there is a wholesale buyer in the Indian market

One day, the wholesale buyer will buy nearly all the MLAs in India and mock the voters of India. Then, what will the voters do?

— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) September 14, 2022
उन्होंने कहा कि एक पार्टी दिग्गजों को मैदान में उतार सकती है। यह नए चेहरों को मैदान में उतार सकता है। यह शिक्षित उम्मीदवारों को मैदान में उतार सकता है। यदि वे जीत जाते हैं और थोक खरीदार उन्हें किसी भी कीमत पर खरीद लेते हैं, तो पार्टी क्या कर सकती है?

उन्होंने कहा कि जब तक गोवा के लोग बिके हुए विधायकों के खिलाफ विद्रोह नहीं करते, वे पिछले दो दशकों से राज्य पर पड़े अभिशाप को मिटा नहीं सकते हैं।

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने गोवा में कांग्रेस के उन तीन विधायकों की भी सराहना की जो अपने 8 सहयोगियों के साथ सत्ताधारी भाजपा में शामिल नहीं हुए। चिदंबरम ने कहा कि इन तीन विधायकों ने भगवान, पार्टी, मतदाताओं और सिद्धांतों के प्रति “दृढ़ निष्ठा” का परिचय दिया है।
 

Carlos Ferreira,
Yuri Alemao and Altone D' Costa stand tall and proud among the ranks of Honourable MLAs

I salute them for their steadfast loyalty to God, their Party, their electorate and their principles

May God and the people of Goa bless them

— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) September 14, 2022
पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत सहित तटीय राज्य के 11 कांग्रेसी विधायकों में से 8 बुधवार को भाजपा में शामिल हो गए, जिससे विपक्षी दल को गहरा धक्का लगा। 40 सदस्यीय प्रदेश विधानसभा में कांग्रेस के अब सिर्फ 3 विधायक - कार्लोस फरेरा, यूरी अलेमाओ और अल्टोन डी कोस्टा- बचे हैं।
 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी