स्काईमेट के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर, आंतरिक तमिलनाडु, केरल, अंडमान व निकोबार द्वीप समूह और असम में 1-2 स्थानों पर हल्की बारिश हुई। पंजाब, हरियाणा, पूर्वी राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश, बिहार और उत्तरप्रदेश के कुछ हिस्सों में शीतलहर का प्रकोप जारी रहा।
उत्तरप्रदेश और बिहार के कुछ हिस्सों में घना कोहरा भी छाया रहा। पंजाब, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश और राजस्थान के कुछ हिस्सों में पाला भी पड़ा। आगामी 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। तटीय आंध्रप्रदेश, दक्षिणी तमिलनाडु और केरल के साथ-साथ अंडमान व निकोबार द्वीप समूह तथा लक्षद्वीप के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की उम्मीद है।
पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश और बिहार के कुछ हिस्सों में अगले 24 घंटों तक शीतलहर की स्थिति जारी रहने की संभावना है और इसके बाद मौसम में बदलाव होगा और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी। उत्तरप्रदेश के पूर्वी भागों और बिहार में अगले 24 से 48 घंटों तक घने कोहरे का प्रकोप जारी रहने के आसार हैं।