नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय के कोलेजियम ने पिछले साल एक दिसंबर से लेकर इस साल 26 जुलाई के दौरान उच्च न्यायपालिका में न्यायाधीशों की नियुक्ति के लिए 127 नए नामों की अनुशंसा की, जिनमें से 61 लोगों को नियुक्त कर दिया गया।कोलेजियम ने इसी अवधि में 13 नाम फिर से भेजे, जिनमें से 8 को उच्च न्यायालयों में न्यायाधीश नियुक्त कर दिया गया।
मंत्री ने कहा, एक दिसंबर, 2021 से 26 जुलाई, 2022 के दौरान उच्चतम न्यायालय के कोलेजियम ने कुल 140 नामों (127 नए नाम, 13 फिर से भेजे गए नाम) की अनुशंसा की। 127 नए नामों में से 61 लोगों की नियुक्ति कर दी गई।(भाषा)