गणित एक ऐसा विषय है, जिसे मुश्किल माना जाता है, लेकिन अब मोबाइल एप्लीकेशंस समेत परस्पर संवादात्मक शिक्षण तरीकों ने गणित को समझना सरल बनाया है। बेंगलुरु के स्टार्ट अप क्यूमैथ ने ‘ऑरिजनल मोशन कॉमिक्स’ बनाई है, जो बच्चों की गणित की समस्या को हल करने की क्षमता में सुधार करेगी।
क्यूमैथ के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनान खुरमा ने कहा कि इसका निर्माण कहानी पुस्तकें, पहेलियां, खेल, एप्लीकेशंस और टीवी पर आने वाले कार्यक्रमों समेत समूची मीडिया सामग्री पर छात्रों की प्रतिक्रिया का ध्यान से विश्लेषण करने के बाद किया गया है। यह बच्चों को गणित सीखने के लिए न केवल उत्साहित करेगा बल्कि विषय में उनकी बुनियाद मजबूत करने में भी मदद करेगा। (भाषा)