वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने यहां कांग्रेस मुख्यालय में कहा कि मार्च 2014 में YES BANK का कुल बकाया ऋण 55,633 करोड़ रुपए था, जो मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में मार्च 2019 तक बढ़कर 2,41,499 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।
एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि खाताधारकों को उनका पूरा पैसा वापस मिले। कांग्रेस की सरकार के समय में जब बैंकों का विलय हुआ था, उस समय हर खाताधारक को उसकी एक-एक पाई वापस मिली थी।
पूर्व वित्त मंत्री ने यह स्वीकार किया कि YES BANK के मौजूदा बकाया ऋण में कुछ ऐसे ऋण भी हो सकते हैं जो कांग्रेस नीत संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन के शासनकाल में दिए गए होंगे, लेकिन इनमें ज्यादातर मोदी सरकार के कार्यकाल में दिए गए हैं। (वार्ता)