कोलकाता। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद अब कांग्रेस फूंक-फूंक कर कदम रख रही है। पार्टी ने बिखरने से डर से जीतने वाले विधायकों से राज्य कांग्रेस ने एक शपथ पत्र पर सोनिया गांधी और राहुल गांधी के प्रति वफादारी की शपथ पर हस्ताक्षर करवाए है। पार्टी के इस कदम से राज्य की राजनीति में बवाल मचने की संभावना है।
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, इसमें सभी विधायकों ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी के प्रति वफादारी और निष्ठा की लिखित शपथ ली है। 100 रुपए के स्टाम्प पर इस शपथपत्र में यह भी लिखा है कि वे किसी प्रकार की पार्टी विरोधी गतिविधि में शामिल नहीं होंगे। बताया जा रहा है कि विधायकों और पार्टी नेताओं की एक बैठक में सर्वसम्मति से ऐसा एफिडेविट देने पर सहमति बनी थी।