कांग्रेस विधायकों ने स्टाम्प पेपर पर ली वफादारी की शपथ, बवाल...

बुधवार, 25 मई 2016 (10:20 IST)
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद अब कांग्रेस फूंक-फूंक कर कदम रख रही है। पार्टी ने बिखरने से डर से जीतने वाले विधायकों से राज्य कांग्रेस ने एक शपथ पत्र पर सोनिया गांधी और राहुल गांधी के प्रति वफादारी की शपथ पर हस्ताक्षर करवाए है। पार्टी के इस कदम से राज्य की राजनीति में बवाल मचने की संभावना है। 
 
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, इसमें सभी विधायकों ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी के प्रति वफादारी और निष्ठा की लिखित शपथ ली है। 100 रुपए के स्टाम्प पर इस शपथपत्र में यह भी लिखा है कि वे किसी प्रकार की पार्टी विरोधी गतिविधि में शामिल नहीं होंगे। बताया जा रहा है कि विधायकों और पार्टी नेताओं की एक बैठक में सर्वसम्मति से ऐसा एफिडेविट देने पर सहमति बनी थी।
 
राज्य में कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि इसमें किसी को भी बाध्य नहीं किया गया है। सभी विधायकों ने पार्टी के प्रति अपनी निष्ठा जाहिर करने के लिए खुद ही आगे बढ़कर एफिडेविट दिया है।
 
खबर के अनुसार इस एफिडेविट में पार्टी के खिलाफ एक भी गलत शब्द नहीं बोलने की बात है। साथ ही यह भी लिखा है कि कोई भी गलत बात बोलने से पहले विधायक खुद ही इस्तीफा दे देंगे।
 
हालांकि कांग्रेस विधायकों का कहना है कि इस एफिडेविट में कुछ भी गलत नहीं है। विधायक अब्दुल मन्नान ने कहा कि ऐसा देखा गया है कि कांग्रेस पार्टी के चिह्न पर चुनाव जीत कर विधानसभा जाने वाले विधायक दूसरी पार्टियों की तरफ चले जाते हैं। इसमें उनका लालच होता है। एफिडेविट का कदम बिल्कुल सही है।

वेबदुनिया पर पढ़ें