#WATCH | Delhi | A bus and a car are submerged in water in the Delhi Cantt area after heavy rains caused severe waterlogging in several parts of the National Capital pic.twitter.com/QTiB4OThIO
— ANI (@ANI) May 25, 2025
दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआईए) पर रविवार सुबह विमान परिचालन बाधित रहा। आईजीआईए देश का सबसे बड़ा हवाई अड्डा है। विमानों के आवागमन पर नजर रखने वाली वेबसाइट फ्लाइटरडार24डॉटकॉम पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, हवाई अड्डे पर कई उड़ानों के संचालन में विलंब हुआ और कुछ उड़ानें रद्द कर दी गईं तथा प्रस्थान में औसतन 30 मिनट से अधिक की देरी हुई।Passenger Advisory issued at 06:50 Hours#DelhiAirport #PassengerAdvisory #DELAdvisory pic.twitter.com/rJ7OPJgqr8
— Delhi Airport (@DelhiAirport) May 25, 2025