ईंधन कीमतों में वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस का संसद भवन परिसर में प्रदर्शन व नारेबाजी

Webdunia
बुधवार, 23 मार्च 2022 (12:44 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस के सांसदों ने पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ बुधवार को संसद भवन परिसर में प्रदर्शन किया। राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी और पार्टी के कई अन्य सांसद राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने एकत्र हुए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

ALSO READ: बढ़ती महंगाई को लेकर राज्यसभा में विपक्ष का हंगामा, सदन की कार्यवाही हुई स्थगित
 
कांग्रेस सांसदों ने अपने हाथों में तख्तियां भी ले रखी थीं जिन पर गैस सिलेंडर की तस्वीर थी और उसका मूल्य 1000 रुपए लिखा हुआ था। उन्होंने 'गरीब, मजदूर, किसान को तंग करना बंद करो' और 'जवाब तुमको देना होगा' के नारे भी लगाए। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार दूसरे दिन बुधवार को 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई।
 
दिल्ली के ईंधन खुदरा विक्रेताओं की मूल्य अधिसूचना के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल की कीमत अब 97.01 रुपए प्रति लीटर होगी, जो पहले 96.21 रुपए प्रति लीटर थी, वहीं डीजल की कीमत 87.47 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर 88.27 रुपए हो गई है। इससे पहले मंगलवार को घरेलू रसोई गैस के दाम में भी 50 रुपए प्रति सिलेंडर की वृद्धि की गई थी।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख