सुकेश चंद्रशेखर का बड़ा दावा- आम आदमी पार्टी को दिए 60 करोड़ रुपए- VIDEO

Webdunia
मंगलवार, 20 दिसंबर 2022 (19:05 IST)
नई दिल्ली। महाठग सुकेश चन्द्रशेखर (Sukesh Chandrasekhar) ने दावा किया है कि उसने आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi party) को 60 करोड़ रुपए दिए हैं। सुकेश चंद्रशेखर की आज मनी लॉन्ड्रिंग (money laundering) के मामले में पटियाला कोर्ट में पेशी हुई है। इसका वीडियो भी ट्‍विटर पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को लेकर भाजपा आम आदमी पार्टी का घेराव कर रही है। 
 
जैकलीन फर्नांडीज भी आज कोर्ट में पेशी के लिए पहुंची थीं। यहां दोनों का आमना-सामना हुआ। इसी दौरान पत्रकारों ने सुकेश यह सवाल किया कि तो उसने कहा कि आम आदमी पार्टी को 60 करोड़ रुपए दिए हैं। सुकेश चन्द्रशेखर अभी तक वीडियो कॉन्फेंसिंग के जरिए पेश होते रहे हैं।
<

जिस गिरोह AAP के सरगना केजरीवाल जेल के एक कैदी से विभाग चलवाने का 'गैरकानूनी' कृत्य बेशर्मी से कर रहे हों, वह माफियाओं से उगाही नहीं कर रहे होंगे क्या, यह पहेली है। ये आदमी बार-बार एक ही बात कह रहा है कि उसने AAP को करोड़ों रुपए 'उगाही' के रूप में दिए। ये केजरीवाल का असली चेहरा? pic.twitter.com/O2sOzD9ou1

— RajyavardhanRathore (@Ra_THORe) December 20, 2022 >
सुनवाई के दौरान ईडी की तरफ से पेश वकील ने कहा कि इस मामले का सुकेश मास्टरमाइंड है। ईडी के वकील ने कोर्ट को इस मामले की पुरानी कहानी बताते हुए कहा कि सुकेश के पास से तिहाड़ में कई मोबाइल भी मिले थे। 
 
सरकारी वकील ने कहा कि सुकेश ने पीड़िता को पहले लैंडलाइन से फोन किया जिससे उसने 200 करोड़ की ठगी की थी। सुकेश ने स्वीकार करते हुए कहा कि 57 करोड़ रुपए उसने अदिति सिंह से लिए थे। Edited by Sudhir Sharma