आंकड़ों के मुताबिक एक दिन पहले दिल्ली में 30,709 नमूनों की जांच की गई। नए मामलों के साथ राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमितों की संख्या 18,91,425 हो गई जबकि मृतक संख्या 26,177 बनी हुई है।
दिल्ली के अस्पतालों में फिलहाल 200 मरीज भर्ती हैं जबकि 4296 मरीज घर पर पृथक-वास में हैं। विशेषज्ञों ने कहा है कि पिछले कुछ हफ्तों में कोविड-19 मामलों और संक्रमण दर में वृद्धि किसी नई लहर की शुरुआत का संकेत नहीं है, लेकिन लोगों को संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए बुनियादी उपाय करने चाहिए।