नई दिल्ली। दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के 295 नए मामले सामने आए और संक्रमण की दर 12.48 प्रतिशत रही। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है।
दिल्ली में पिछले साल 31 अगस्त के बाद एक दिन में सबसे अधिक 300 मामले बुधवार को सामने आए थे और दो लोगों की मौत हुई थी। संक्रमण दर 13.89 प्रतिशत दर्ज की गई थी।
दिल्ली सरकार कोरोनावायरस स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रही है। स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शुक्रवार को इस मामले पर समीक्षा बैठक करेंगे।
भारद्वाज ने लोगों को यह आश्वासन भी दिया कि अस्पताल में भर्ती होने की दर कम होने के कारण घबराने की जरूरत नहीं है। स्वास्थ्य मंत्री ने बृहस्पतिवार को कोरोनो वायरस स्थिति पर एक बैठक की।
देश में एच3एन2 इन्फ्लुएंजा मामलों की संख्या में तेज वृद्धि के बीच दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में नए कोविड मामलों की तादाद में बढ़ोतरी देखी गई है। (भाषा)