F-16 क्रेश होने के बाद अपनी ही जमीं पर उतरा था पाकिस्तानी पायलट, भीड़ ने भारतीय समझकर पीट-पीटकर ली जान

शनिवार, 2 मार्च 2019 (12:30 IST)
जम्मू-कश्मीर में हमला करने के बाद पीओके में गिरे पाकिस्तानी विमान एफ-16 के पायलट को भीड़ ने भारतीय समझकर पीट-पीटकर मार डाला। यह दावा लंदन में रह रहे वकील खालिद उमर ने अपनी फेसबुक पोस्ट में किया है।
 
F-16 खदेड़ने के प्रयास में भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान बुधवार को पीओके पहुंच गए थे। उन्हें शुक्रवार को सही सलामत पाकिस्तान ने वापस लौटा दिया। उसी दिन वायुसेना ने पाकिस्तान के एक F-16 विमान को नौशेरा सेक्टर में मार गिराया था। इसका पायलट जेट से इजेक्ट होकर पैराशूट के जरिए पाक के कब्जे वाले कश्मीर के नौशेरा इलाके के लाम गांव में उतर गया था। बताया जा रहा है कि भीड़ ने उसे भारतीय पायलट समझकर पीट-पीटकर मार डाला।
 
उमर की पोस्ट के अनुसार, एफ-16 को पाक वायुसेना की 19वीं स्क्वाड्रन का पायलट शहजाजुद्दीन उड़ा रहा था। पाक के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में इजेक्ट करने के बाद पाकिस्तानी पायलट जिंदा था। लेकिन भीड़ ने उसे भारतीय समझकर पीटा। जब उन्हें पता चला कि यह हमारा ही आदमी है तो शहजाज को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी