मुंबई। धोखाधड़ी के बढ़ते मामलों के मद्देनजर भुगतान सेवा कंपनी एटम टेक्नोलॉजीज ने एक ऐसी प्रौद्योगिकी विकसित की है, जिससे डेबिट या क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने के बाद ग्राहक कार्ड को स्वयं ऑफ कर सकता है और फिर इस्तेमाल से पहले खुद ऑन कर सकता है। इससे कार्ड कहीं खो जाने पर या उसका डाटा क्लोन कर खाते से पैसे निकाले जाने की आशंका लगभग समाप्त हो जाएगी।
कार्ड ऑन-ऑफ करने के लिए ग्राहक मोबाइल ऐप या चैट और वॉयस वाली बॉट सेवा का इस्तेमाल कर सकता है। एटम टेक्नोलॉजीज द्वारा गुरुवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में सरकारी आंकड़ों के हवाले से कहा गया है कि 21 दिसंबर 2017 तक क्रेडिट और डेबिट कार्ड से धोखाधड़ी के 25 हजार 800 मामले सामने आए थे, जिनमें ग्राहकों को 179 करोड़ रुपए का चूना लगा है।
इस डर से भारतीय ग्राहकों का बड़ा तबका डिजिटल भुगतान को अपनाने से कतरा रहा है। उसने बताया कि ई-शील्ड नामक यह प्रौद्योगिकी ऑस्ट्रेलियाई प्रौद्योगिकी कंपनी के साथ मिलकर तैयार की गई है और भारत में यह पहली बार होगा जब ग्राहकों को अपने कार्ड को ऑन-ऑफ करने की स्वतंत्रता मिल जाएगी। एक बार कार्ड ऑफ कर देने पर इंटरनेट बैंकिंग, एटीएम, पीओएस मशीन या अन्य किसी माध्यम से भी भुगतान नहीं हो सकेगा।