बाएं हाथ की स्पिनर राधा यादव ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि हम बहुत बुरी स्थिति में घिर गए थे। हमें सुरक्षित निकालने के लिए एनडीआरएफ का बहुत-बहुत शुक्रिया। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि अपार्टमेंट पानी से घिरे हुए हैं। कार और अन्य वाहन पानी में डूबे हुए हैं। एनडीआरएफ की टीम नाव के सहारे लोगों को रेस्क्यू कर रही है।
सयाजीगंज, फतेहगंज, परशुराम भट्ठा, हरनी, मोटनाथ और हरनी-समा लिंक रोड पर रहने वाले लोग सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं, विश्वामित्री नदी का पानी शहर में घुस गया। निचले इलाकों से हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। शहर के कई हिस्सों के साथ-साथ मुख्य सड़कों पर घुटनों तक पानी जमा है, जिससे लोगों को घरों के अंदर ही रहने को मजबूर होना पड़ रहा है।
गौरतलब है कि मौसम विभाग ने गुजरात में अगले 5 दिनों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। राज्य में वर्षा जन्य हादसों में 29 लोग मारे जा चुके हैं। सेना, एनएडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हुई है।
Edited by : Nrapendra Gupta