PMFBY: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने मंगलवार को लोकसभा (Lok Sabha) में कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) के तहत 32,440 करोड़ रुपए के प्रीमियम के मुकाबले किसानों को 1.64 लाख करोड़ रुपए के बीमा दावे का भुगतान किया गया है। प्रश्नकाल के दौरान योजना पर एक पूरक प्रश्न का उत्तर देते हुए उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने पिछली योजना की विसंगतियों को दूर करके इसे किसान हितैषी बनाया है।
2016 में शुरू हुई थी फसल बीमा योजना : उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पीएमएफबीवाई) देश में खरीफ 2016 सीजन में शुरू की गई थी और यह राज्यों के लिए स्वैच्छिक है। मंत्री ने कहा कि अब तक किसानों द्वारा दिए गए 32,440 करोड़ रुपए के प्रीमियम के मुकाबले 1.64 लाख करोड़ रुपए के दावों का भुगतान किया गया है।
चौहान का कहना है कि किसानों द्वारा दिए गए प्रीमियम की तुलना में 5 गुना अधिक दावों का भुगतान किया गया है। दावों के निपटान में देरी के संबंध में द्रमुक सदस्य कनिमोई के पूरक प्रश्न का उत्तर देते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि सरकार ने इस विषय पर 'रिमोट सेंसिंग' जैसे कई उपाय किए हैं।(भाषा)