ज्ञानवापी मस्जिद में नमाज के लिए उमड़ी भीड़, गेट बंद, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

Webdunia
शुक्रवार, 20 मई 2022 (13:14 IST)
वाराणसी। वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद में शुक्रवार को जुमे की नमाज के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी। भारी भीड़ को देखते हुए मस्जिद से ऐलान किया गया कि किसी अन्य मस्जिद में जाकर नमाज पड़े। यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
 
मस्जिद के गेट बंद कर दिए गए हैं। मस्जिद के भीतर 500 से ज्यादा लोग मौजूद हैं। यहां पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
सुप्रीम कोर्ट में आज दोपहर 3 बजे ज्ञानवापी मस्जिद मामले में सुनवाई होना है। इससे पहले आज इस मामले में हाईकोर्ट की सुनवाई टल गई। यहां 5 जुलाई को सुनवाई होगी।
 
उल्लेखनीय है कि ज्ञानवापी मस्जिद में हुए सर्वे की 13 पन्नों की रिपोर्ट वाराणसी की सिविल कोर्ट को सौंपी जा चुकी है। रिपोर्ट के साथ ही 3 नए और 2 पुराने मानचित्र भी कोर्ट को सौंपे जा चुके हैं। साक्ष्य से जुड़े फोटो और वीडियो भी अदालत में जमा कराए गए हैं। रिपोर्ट में हिंदू धर्म से जुड़े प्रतीक चिह्नों का जिक्र किया गया है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख