सावधान! ज्यादा सीटी स्कैन से कैंसर का खतरा...

Webdunia
सोमवार, 3 मई 2021 (17:44 IST)
नई दिल्ली। कोरोनावायरस (Coronavirus) काल में बढ़ी सीटी स्कैन की मांग के बीच सरकार की ओर से कहा गया है कि बार-बार सीटी स्कैन से कैंसर का खतरा हो सकता है। 
 
एम्स के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया ने सोमवार को कहा कि एक सीटी स्कैन 300 से 400 छाती एक्स-रे के समान है। हल्के लक्षणों में इसकी जरूरत नहीं है। युवा आयु में बार बार स्कैन कराने से कैंसर का खतरा बढ़ सकता है। 
 
उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन का स्तर गिरना, अत्यधिक थकान इस बात के संकेत हैं कि घर में पृथकवास में रह रहे कोविड रोगी को अस्पताल में भर्ती कराए जाने की आवश्यकता है। 

उल्लेखनीय है कोरोना के कारण लंग्स में होने इनफेक्शन के चलते मरीजों को सीटी स्कैन की सलाह दी जा रही है ताकि उनके संक्रमण की स्थिति का पता लगाया जा सके। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख