नई दिल्ली। गोहत्या के कथित मामले में मोहम्मद अखलाक के परिवार के खिलाफ मामला दर्ज करने के एक अदालत के आदेश के एक दिन बाद भाजपा ने शनिवार को उन बुद्धिजीवियों की चुप्पी पर सवाल उठाया जिन्होंने पीट-पीट कर हत्या किए जाने के बाद के घटनाक्रम में अपने सम्मान लौटा दिए थे और साथ ही उनसे देश को बदनाम करने के लिए माफी मांगने की मांग की।
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव श्रीकांत शर्मा ने कहा, 'अदालत ने एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है। कानून अपना काम कर रहा है। हमने अखलाक की हत्या की निंदा की थी और हम हिंसा के खिलाफ हैं। लेकिन इस घटना में कुछ तथाकथित बुद्धिजीवियों ने भाजपा और देश को बदनाम करने का काम किया। मोदीजी को खलनायक की तरह पेश किया। सम्मान लौटाने वाले वे लोग कहां हैं। वे चुप क्यों हैं? उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए।' (भाषा)