5 मई को होगा JEE-NEET परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान

Webdunia
रविवार, 3 मई 2020 (17:45 IST)
नई दिल्ली। देश की प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के इच्छुक छात्रों को राहत देते हुए केंद्रीय मानव संसाधन विकास (HRD) मंत्रालय ने रविवार को कहा कि 5 मई को जेईई (JEE) और (NEET) नीट परीक्षाओं की नई तारीख घोषित की जाएगी।
 
ये परीक्षाएं कोविड-19 महामारी को फैलने से रोकने के लिए लॉगू राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की वजह से स्थगित कर दी गई थी।
 
मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नई तारीखों की घोषणा 5 मई को मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ करेंगे। इससे उम्मीदवारों की अनिश्चितता खत्म होगी। उसी दिन मंत्री छात्रों से ऑनलाइन संवाद करेंगे। 
 
उल्लेखनीय है कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा- मुख्य (जेईई-मेंस) का आयोजन देशभर के इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए होता है जबकि राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) के जरिये देशभर के चिकित्सा महाविद्यालयों में प्रवेश लिया जाता है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख