इंदौर के एमवाय अस्पताल में मरीजों की मौत पर नोटिस

Webdunia
मंगलवार, 27 जून 2017 (23:35 IST)
नई दिल्ली। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने मध्यप्रदेश में इंदौर के एक अस्पताल में ऑक्सीजन की आपूर्ति बाधित होने के कारण 11 मरीजों की मौत होने के मामले में मीडिया की एक खबर का स्वत: संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार के मुख्य सचिव को नोटिस जारी किया है और चार सप्ताह के भीतर विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा है। 
                       
आयोग ने मंगलवार को यहां जारी वक्तव्य में कहा कि अगर समाचार रिपोर्ट सही है तो इससे पता लगता है कि महाराजा यशवंत राव अस्पताल के चिकित्सा अधिकारियों ने बड़ी लापरवाही की, जो  किसी मरीज के जीने के अधिकार का उल्लंघन करने के समान है। 
              
आयोग ने कहा है कि समाचार रिपोर्ट के अनुसार, अस्पताल में एक दिन में दस से 20 मौतें होती हैं तो मुख्य सचिव इस संबंध में खास रिपोर्ट दें कि क्या ये मौतें बुनियादी सुविधाओं की कमी के कारण होती हैं या किसी तरह की लापरवाही की वजह से ऐसा होता है और यह भी बताएं कि सरकार ने ऐसी घटनाओं के समाधान के लिए क्या कोई कदम उठाया है?
 
मीडिया की खबरों के अनुसार, अस्पताल में 21 जून को तड़के तीन से चार बजे के बीच लगभग 15 मिनट तक ऑक्सीजन की आपूर्ति अचानक बाधित हो गई, जिससे दो बच्चों समेत 11 मरीजों की मौत हो गई। (वार्ता)
अगला लेख