विनेश फोगाट के सिल्वर मेडल पर फैसला टला, CAS कोर्ट कल करेगा मामले की सुनवाई

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 10 अगस्त 2024 (22:52 IST)
Decision on Vinesh Phogat's silver medal deferred : खेल पंचाट (CAS) का तदर्थ प्रभाग ओलंपिक महिला 50 किलो फ्रीस्टाइल कुश्ती के फाइनल से पहले अयोग्य करार दी गई भारतीय पहलवान विनेश फोगाट की अपील पर फैसला अब एक दिन बाद रविवार को सुनाएगा। मामले पर फैसला पहले शनिवार की शाम को ही आना था।
ALSO READ: अमन सेहरावत भी थे विनेश फोगाट की तरह Overweight, मैच से पहले सिर्फ 10 घंटे में कम किया 4.5 किलो वजन
आईओए ने एक बयान में कहा, कैस के तदर्थ विभाग ने एकल पंच डॉक्टर अनाबेल बेनेट द्वारा विनेश फोगाट बनाम यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग बनाम अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के मामले पर फैसला लिए जाने के लिए समय सीमा एक दिन बढ़ाकर 11 अगस्त 2024 शाम छह बजे तक कर दी है। इसमें कहा गया, मामले पर विस्तार से फैसला बाद में जारी किया जाएगा।
ALSO READ: अंपायर कॉल...विनेश फोगाट के विवाद पर आया सचिन तेंदुलकर का बड़ा बयान
कैस ने विनेश की अपील स्वीकार की : आईओए के सूत्र के अनुसार फैसला 13 अगस्त को ही सार्वजनिक किया जाएगा। पेरिस ओलंपिक का समापन समारोह 11 अगस्त को है। मामले की सुनवाई शुक्रवार को समाप्त हुई जिसमें कैस ने विनेश की अपील स्वीकार कर ली थी। विनेश ने फाइनल की सुबह 100 ग्राम अधिक वजन होने के कारण अयोग्य ठहराए जाने के खिलाफ अपील की थी।
 
संयुक्त रजत पदक दिए जाने की मांग : विनेश की जगह फाइनल में क्यूबा की पहलवान युस्नेलिस गुजमान लोपेज उतरीं, जो सेमीफाइनल में उनसे हार गई थीं। भारतीय पहलवान ने अपनी अपील में लोपेज के साथ संयुक्त रजत पदक दिए जाने की मांग की है क्योंकि मंगलवार को अपने मुकाबलों के दौरान उनका वजन निर्धारित सीमा के अंदर था। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख