दिल्ली में AQI आज भी गंभीर, 13 स्थान बने प्रदूषण के हॉट स्पॉट

रविवार, 5 नवंबर 2023 (07:43 IST)
Delhi air Pollution : केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक(AQI) 'गंभीर' श्रेणी में बना हुआ है। स्मॉग की मोटी परत के कारण कई लोगों को स्वास्थ्य से जुड़ी कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। द्वारका सेक्टर-8 में AQI 486, जहांगीरपुरी में 463 और आईजीआई एयरपोर्ट (टी3) के आसपास 480 दर्ज किया गया।
 
रोहिणी, द्वारका, ओखला, पंजाबी बाग, विवेक विहार, वजीरपुर, जहांगीरपुरी, आरके पुरम, बवाना, नरेला, मुंडका, मायापुरी और आनंद विहार प्रदूषण के हॉट स्पॉट बने हुए हैं।
 
दिल्ली परिवहन विभाग की प्रवर्तन दलों ने शहर में वायु प्रदूषण के खतरनाक स्तर के मद्देनजर लगाए गए क्रमिक प्रतिक्रिया कार्य योजना (जीआरएपी) तीन प्रतिबंधों का उल्लंघन करने को लेकर 162 चार पहिया वाहनों पर जुर्माना लगाया है। इन वाहनों के मालिकों पर उल्लंघन के लिए मोटर वाहन अधिनियम के तहत 20-20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
 
जीआरएपी चरण तीन प्रतिबंध दिल्ली-एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) में लगाए गए हैं, जिसके तहत बीएस तीन पेट्रोल और बीएस चार डीजल चार पहिया वाहनों के संचालन पर प्रतिबंध शामिल है।
 
गौतम बुद्ध नगर प्रशासन ने शनिवार को नोएडा और ग्रेटर नोएडा में क्रमिक प्रतिक्रिया कार्य योजना (जीआरएपी) तीन मानदंडों का उल्लंघन करने वालों पर 1.56 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया। 
 
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, 'जिले में प्रदूषण की गंभीरता को देखते हुए प्रभावी कार्रवाई करने के लिए मैंने खुद पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के साथ विभिन्न निर्माणाधीन स्थलों पर स्थिति का निरीक्षण किया। आज कुल 1.56 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया गया।'

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी