नई दिल्ली। दिल्ली के वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने बुधवार को दिल्ली विधानसभा में 2023-24 में 78,800 करोड़ रुपए का बजट पेश किया। इस अवसर पर उन्होंने केजरीवाल सरकार के दिल्ली मॉडल की सराहना की और कहा कि हमने भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति दिखाई है।
उन्होंने हाल ही में उद्घाटन किए गए आश्रम फ्लाईओवर सहित सरकार की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की सराहना की और कहा कि सरकार ने शहर में सुचारू आवागमन सुनिश्चित किया है।
गहलोत ने कहा कि 29 नए फ्लाईओवर बनाए जा रहे हैं, 2023 के अंत तक 1600 ई-बसें शामिल की जाएंगी। कचरे के ढेर की समस्या को हल करने के लिए आप सरकार MCD संग मिलकर काम करेगी।