यातायात पुलिस ने बताया कि जीटीके डिपो के समीप जलभराव के कारण जीटीके रोड के दोनों मार्गों, मुकरबा चौक से आजादपुर चौक की ओर और इसके विपरीत यातायात प्रभावित है। इसमें कहा गया है कि एमबी रोड के दोनों मार्गों - खानपुर से शूटिंग रेंज टी-प्वाइंट की ओर और इसके विपरीत तथा रोहतक रोड के नांगलोई से टिकरी बॉर्डर मार्ग पर जलभराव के कारण यातायात प्रभावित है।
यातायात पुलिस ने कहा कि जीजीआर/पीडीआर अंडरपास और धौला कुआं फ्लाईओवर के नीचे रिंग रोड के पास जलभराव के कारण रिंग रोड, वंदे मातरम मार्ग और एनएच- 48 पर यातायात प्रभावित रहेगा। कृपया अपनी यात्रा की योजना तदनुसार बनाएं।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से तीन डिग्री कम है। सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता का स्तर 100 प्रतिशत था।
आईएमडी के अनुसार, लोधी रोड वेधशाला ने 92.2 मिमी, रिज ने 18.2 मिमी, पालम ने 54.5 मिमी और आयानगर ने 62.4 मिमी बारिश दर्ज की। आईएमडी ने दिन में बादल छाए रहने और मध्यम बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान जताया है। अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।
आईएमडी के मापदंडों के अनुसार, 2.5 से 15.5 मिमी बारिश को हल्की वर्षा, 15.6 से 64.4 मिमी को मध्यम वर्षा, 64.5 से 115.5 मिमी को भारी वर्षा, 115.6 से 204.4 मिमी को बहुत भारी वर्षा और 204.5 मिमी से अधिक को अत्यंत भारी वर्षा माना जाता है।
Edited by : Nrapendra Gupta