उन्होंने कहा कि पहले 2009 के अंदर आईपी स्टेशन को बंद किया गया, राजघाट को 2015 के अंदर बंद किया गया और बदरपुर पॉवर स्टेशन जो दिल्ली के अंदर था, उसको भी 2018 के अंदर बंद किया गया। दिल्ली देश में अकेला ऐसा राज्य है, जहां पर कोई भी थर्मल पॉवर स्टेशन नहीं है। अभी भी केंद्र सरकार की मंशा है कि दिल्ली के आसपास जो थर्मल पॉवर स्टेशन हैं, जिनकी वजह से काफी प्रदूषण होता है, उनके प्रदूषण मानदंड में फिर से छूट दे दी जाए और उनको आगे 2-3 साल और मोहलत दी जाए ताकि वो प्रदूषण मानदंड का पालन न करें।